पूर्वी सिंहभूम : पोटका में गाय और बकरी की चोरी बड़े खूब हो रही है. कई घटना में ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द भी किया है. पोटका पुलिस की ओर से कई बकरी चोरों को जेल भी भेजा गया है. बावजूद चोरी की घटनाओं में कमी नहीं आ रही है. ताजा मामला हाता की है. यहां डॉ अनूप मंडल के घर से एक गाय और बछड़े की चोरी हो गई.
बछड़े को हो रही परेशानी
घटना में छह माह की एक बछड़े भी शामिल है. मां के दूध के सहारे चल रहा था. घटना के बद वह रातभर अपनी मां को ही खोजता रहा. दूध के लिए चिल्ला रहा है. इस मामले पर डॉ अनूप मंडल और उनकी पत्नी सीमा मंडल ने कहा कि 3 साल में तीन गाय और एक बछड़े की चोरी हो गई है.इस घटना के बाद पोटका थाना में लिखित आवेदन देकर चोरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करेंगे.
गाय-बकरी के दर्शन भी दुर्लभ
चोरों के डर से हाता में अब एक भी घरों में गाय देखने को नहीं मिल रही है. सभी के घरों की गाय को चोरों ने एक-एक कर चुरा लिया है. अब तो लोगों ने गाय को ही पालना छोड़ दिया है. परिवार के लोगों ने कहा कि मामले में कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि चोरों पर लगाम लगाया जा सके.