Chandil : सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल थाना अंतर्गत फदलोगोड़ा बस्ती के रहनेवाले लोग इन दिनों नशेड़ियों के उत्पात से त्रस्त हैं. एक ओर बस्ती में अड्डेबाजी बढ़ती जा रही है, वहीं असामाजिक तत्व क्षेत्र में एक के बाद एक चोरी-छिनतई और छेड़खानी के साथ अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इतना ही नहीं, बकरी चोरी के साथ ऐसे तत्व स्थानीय युवाओं से लगातार मारपीट की घटनाओं को भी अंजाम दे रहे हैं. ऐसा नहीं है कि इस तरह के मामले चांडिल थाने तक नहीं पहुंचते हैं. स्थानीय लोगों की मानें तो इस तरह के मामलो में कई बार थाना में शिकायत की जा चुकी है, फिर भी पुलिस ने अब तक चुप्पी साध रखी है.
महिलाओं ने दिखाई एकजुटता
इस बीच बस्ती में इस तरह की आपराधिक घटनाओं को रोकने को लेकर स्थानीय लोगों ने एक बैठक की, जिसमें बस्ती की महिलाओं ने बढ-चढ़कर भाग लिया. इस दौरान बस्ती में बढ़ते इन आपराधिक घटनाओं की रोकथाम को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए. हालांकि, बैठक में कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा होनी थी, जो इस बार नहीं हो सका. इसे लेकर तय किया गया कि अगले रविवार यानि, 23 जुलाई को महिलाएं एकबार फिर बैठक करेगी, जिसमें किसी ठोस नतीजे पर पहुंचा जा सकेगा.
बैठक में ये रहे शामिल
बैठक में फदलोगोड़ा बस्ती की मीरा उरांव, गुलाबी प्रामाणिक, पुतुल महतो, नियोती महतो, लक्ष्मी महतो, शिवानी महतो, रीता महतो, जानकी महतो, तिलकतोमा गोप, मंजू लोहार, तरापदो सेन, रामनाथ शर्मा, सुनील महतो, फुटान चंद्र मंडल, लखन महतो, सुनील गोप समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे. इन सबों ने नशे के खिलाफ अपना समर्थन दिया.
इसे भी पढ़ें-Adityapur : गुरु पूजन उत्सव में शरीक हुए ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह