पूर्वी सिंहभूम : कार्डधारियों को अनाज नहीं दिए जाने के मामले में अबतक दो जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया गया है. बावजूदकार्ड धारियों को अनाज नहीं दिए जाने को लेकर नए-नए मामले सामने आ रहे हैं. इसी को लेकर हाथीबिन्दा पंचायत के अन्नपूर्णा महिला समिति की ओर से तीन माह का अनाज नहीं दिया गया है.
प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन
इसको लेकर कार्डधारियों ने जोरदार प्रदर्शन किया. राशन की मांग की. कार्डधारियों का कहना है कि नवंबर, दिसंबर और जनवरी माह का अनाज नहीं दिया गया है. नवंबर और दिसंबर महीने में ई पोश मशीन में फिंगरप्रिंट भी ले लिया गया था. कार्डधारियों का कहना है की दुकान को निलंबित करते हुए कार्रवाई की जानी चाहिए.