Chandil : ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की आपसी गुटबाजी इन दिनों चरम पर है. पार्टी से जुड़े लोग कई गुटों में बंट चुके हैं. इनमें भीतर ही भीतर तनाव का माहौल तो कायम ही था. अब मामला मारपीट में बदलता जा रहा है. ताजा मामला पार्टी के दो गुटों में हुई मारपीट की घटना है, जिसमें भाजपा के एक कार्यकर्ता आकाश महतो को जेल तक जानी पड़ी. वह ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों खूब सक्रिय भाजपा नेता विनोद राय का खास कार्यकर्ता बताया जाता है. घटना बुधवार की शाम तब घटी जब विनोद गुट और ईचागढ़ के पूर्व विधायक स्वर्गीय साधुचरण महतो की पत्नी सारथी महतो के गुट के कार्यकर्ता आपस में भीड़ गए. इस दौरान दोनों गुटों के बीच खूब लाठी, डंडे चले. बताया जाता है कि इस दौरान विनोद गुट के समर्थकों ने सारथी गुट के एक समर्थक पर रायफल भी तान दिया. इसी मामले में पुलिस ने विनोद राय गुट के आकाश महतो को गिरफ्तार किया. वह भारतीय जनता युवा मोर्चा के सरायकेला-खरसावां का जिला मंत्री है. इस एक घटना के बाद ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के अंदर चल रही आपसी गुटबाजी को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चलने लगी है. क्षेत्र के आमलोग यह कहने पर मजबूर हो गए हैं कि यदि हाल रहा तो आगामी चुनाव में पार्टी की नैया डुबनी तय है. यदि यह हुआ तो किसी विपक्षी दल के कारण नहीं, बल्कि भाजपा की उम्मीदवारी का दंभ भरनेवाले नेता ही पार्टी को ले डूबने के लिए काफी होंगे. (इसे भी पढ़ें)
इस परिस्थिति में भाजपा को एक सशक्त उम्मीदवार चाहिए, जो आगामी चुनाव में पूरे पार्टी संगठन को एकजुट कर भाजपा की चुनावी जीत सुनिश्चित करने का दमखम रखता हो. कहने की जरूरत नही है कि इसमें ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा समर्थकों का दर्द भी छुपा हुआ है, क्योंकि परंपरागत तौर पर देखें तो यह भाजपा की ही सीट रही है. यदि इस सीट पर संगठन को एकजुट कर कोई सशक्त उम्मीदवार चुनावी मैदान में पूरा दमखम दिखाए तो, निश्चित तौर पर यह माना जा रहा है कि यह सीट एक बार फिर भाजपा की झोली में ही होगी. बावजूद जिस तरह से यहां विनोद गुट, सारथी गुट और मधुसूदन गुट के बीच आपसी गुटबाजी, बिखराव और टकराव का माहौल है, इससे क्षेत्र के आम भाजपा समर्थकों में भारी निराशा का माहौल है. क्योंकि इसका प्रभाव न सिर्फ आगामी लोकसभा चुनाव, बल्कि विधान सभा चुनाव में भी पड़ना तय माना जा रहा है.
विनोद राय और समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज
इधर, भाजपा के दो गुटों के बीच मारपीट के इस पूरे प्रकरण में विनोद राय के अलावा आकाश महतो, छोटू समेत अन्य के विरुद्ध मारपीट, छिनतई व धमकी देने के आरोप में मामला चांडिल थाने में दर्ज कराया गया है. मामले का शिकायतकर्ता गुरूचरण महंती सारथी महतो गुट का बताया जाता है. थाना में मामला पहुंचते ही चांडिल पुलिस सक्रिय हो गई और रात को ही आकाश महतो को गिरफ्तार कर लिया. गुरुवार उसकी तबीयत बिगड़ने पर उसे चांडिल अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज करवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे एमजीएम रेफर कर दिया. इस बीच विनोद राय की मुश्किलें काफी बढ़ गई है. पुलिस मामले की आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.