जमशेदपुर : बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत भवन में 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों को कोरोनारोधी वैक्सीन देने का काम किया जा रहा है। इसमें दिनांक 23 मार्च को 165 लोगों को कोरोनारोधी वैक्सीन दी गई थी। बुधवार को भी वेक्सीन देने का काम जारी है। 25 मार्च को छुट्टी रहेगी। 26 और 27 मार्च को पुनः पूर्व की भांति पंचायत भवन में कोरोनारोधी वैक्सीन देने का काम किया जाएगा।
ये थे मौजूद
मौके पर मुख्य रूप से जिला पार्षद किशोर यादव, संदीप कुमार सिंह, प्रवीण कुमार, एएनएम पूर्वी मैथी, शैया रेखा देवी, रीता शर्मा, सेविका रूबी देवी, रेखा रानी, संध्या प्रसाद सहित समस्त स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे।
गोलपहाड़ी उत्तरी सुसनीगडिया पंचायत में कोरोना वैक्सीन दिलवाने का कार्य प्रारंभ हुआ। जिसमें पंचायत प्रतिनिधि सहित कई स्थानीय लोगों ने कोरोना वैक्सीन लिए। मुखिया धर्मदास माडी, पंचायत समिति सदस्य श्वेता जैन , वार्ड सदस्य राजू पात्रों लोगों को जागरूक कर रहे हैं।