जमशेदपुर : बागबेड़ा रोड नंबर एक के ठीक बगल में शंखबाबा मैदान के ठीक बगल में सड़क किनारे लोग अपने घरों का कुड़ा-करकट फेक रहे हैं। इससे क्षेत्र में महामारी फैलने की आशंका है। इसको ध्यान में रखते हुए बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सुबोध कुमार झा ने इसका जायजा लिया और कहा कि यहां पर लोग कुड़ा करकट फेककर महामारी को आमंत्रण देने का काम कर रहे हैं।
सड़क के दोनों तरफ है गंदगी का अंबार
बागबेड़ा में सड़क के दोनों तरफ ही गंदगी का अंबार लगा हुआ है। गंदगी के कारण ही लोग इस सड़क से आना-जाना करने से संकोच करते हैं। इस दिशा में अबतक न तो मुखिया का ध्यान गया है और न ही विधायक का।
स्थानीय लोग बैठकर निकाले समाधान
सुबोध झा का कहना है कि इस समस्या का समाधान स्थानीय लोग भी बैठकर निकाल सकते हैं। सबसे पहले जो लोग गंदगी फैला रहे हैं उन्हें जागरूक होना पड़ेगा। यह रास्ता रोड नंबर एक से होते हुए मजार की तरफ गया है। इस दौरान पौधारोपण भी किया गया। मौके पर संजय ठाकुर, ललित प्रधान ,कार्तिक कुमार, रंजन श्रीवास्तव, अनिल उपाध्याय आदि मौजूद थे।