जमशेदपुर
बागबेड़ा थाना क्षेत्र के हरहरगुट्टू में स्थित बजरंग सेठ के आटा चक्की में काम करने वाला 14 वर्षीय राजा ठाकुर का हाथ रविवार को कट गया. तब वह आटा चक्की में ही काम कर रहा था. इस बीच मशीन में उसका हाथ चला गया. घटना में राजा का दाहिना हाथ बांह तक कट गया है. वहां पर खड़े लोगों को लग रहा था कि कहीं मशीन उसके पूरे शरीर को ही न खींच ले. घटना के बाद उसे खासमहल के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन यहां पर राजा की बिगड़ती स्थित को देखते हुये उसे रेफर कर दिया गया.
आखिर राजा ठाकुर को इलाज के लिये बजरंग अग्रवाल के लोग कहां पर लेकर गये हैं. इसकी जानकारी देने वाला कोई नहीं है. घटना के बारे में राजा के परिवार के लोगों को भी जानकारी नहीं है. मां भी दीहाड़ी मजदूर है. उसके पास मोबाइल तक नहीं है.
घटना के बारे में बताया गया कि घटना डेढ़ बजे की है, लेकिन इसकी जानकारी बागबेड़ा या परसुडीह पुलिस को तीन घंटे तक नहीं थी. पुलिस को घटना की जानकारी मिलने पर जांच का आश्वासन दिया गया. पुलिस का कहना था कि परिवार के लोगों ने घटना की शिकायत थाने पर नहीं की है. वहीं टीएमएच से पता चला कि उन्हें बताया गया कि घटना घटी है, लेकिन उसे इलाज के लिये भर्ती नहीं कराया गया.
घटना के बाद बस्ती के लोग बड़ी संख्या में पहुंच गये थे. इस बीच लोग राजा के बारे में कह रहे थे कि वह काफी गरीब है. उसके पिता की मौत पहले ही हो चुकी है. घर में विधवा मां है जो मजदूरी करती है. घटना के बाद से आटा चक्की का सटर बंद देखा गया. बजरंग अग्रवाल की दुकान मथुरा सेठ के नाम से चर्चित है. उसका आटा चक्की के अलावा राशन और कपड़े की दो बड़ी दुकानें भी है.