जमशेदपुर
बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष व भाजपा नेता सुबोध झा की अगुवाई में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी निशुल्क छठ व्रत धारियों के बीच पूजा सामग्री का वितरण आए हुए तमाम श्रद्धालुओं एवं विभिन्न बस्तियों में जाकर का कार्य संपन्न हुआ. समिति का यह कार्यक्रम 27 अक्टूबर से ही व्रत धारियों के बीच पूजा सामग्री के साथ मास्क का भी वितरण किया गया था.
28 अक्टूबर को भी विभिन्न बस्तियों में व्रत धारियों के बीच वितरण का कार्यक्रम चला.
बागबेड़ा महानगर विकास समिति का वितरण किया गया.
भाजपा नेता सुबोध झा के द्वारा 29 अक्टूबर को समिति के अलावा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, डीबी रोड दुकानदार संघ, छठ पूजा समिति बागबेड़ा एवं कई सामाजिक संगठनों के सहायता शिविर से फल प्रसाद का वितरण अत्यंत निर्धन परिवार के बीच जो छठ पूजा करना चाहते हैं और असमर्थ हैं उनके बीच भी पूजा सामग्री साड़ी फल एवं अन्य प्रकार की वस्तुओं का वितरण किया गया.
इस पूरे कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सहयोग करने वाले बागबेड़ा महानगर विकास समिति महिला मोर्चा की अध्यक्ष ऋतु सिंह, कार्तिक कुमार, अमित कुमार संतोष गुप्ता, घाघीडीह मंडल भाजपा के उपाध्यक्ष कृष्णचंद पात्रो, विनय कुमार, विनोद सिंह, राजकुमार मिश्रा, अशोक चौधरी, मनीष मिश्रा, सुनीता देवी, उर्मिला शर्मा, सरोज कुमार, सीमा देवी, रागिनी कुमारी एवं सदस्यों का पूरा सहयोग ब्रत धारियों के बीच सेवा प्रदान कर किया गया. बागबेडा महानगर विकास समिति की ओर से इस वर्ष बड़े पैमाने पर किए जा रहे कार्यक्रम को नहीं किया जा रहा है.
सहायता शिविर में दानी दाताओं द्वारा जो सेवा बागबेड़ा महानगर विकास समिति को उपलब्ध कराई जाती है. धर्म प्रेमियों से आग्रह है समिति द्वारा इस वर्ष छठ महोत्सव कार्यक्रम नहीं किया जा रहा है. अतः जो भी सहयोग देते हैं इस वर्ष ना दें. सामाजिक संगठनों द्वारा सेवा शिविर में उन्हें सहयोग प्रदान कर दें या स्वयं अपने माध्यम से ही व्रत धारियों के बीच वितरण कर दें.