ASHOK KUMAR
जमशेदपुर : बागबेड़ा थाना क्षेत्र के चाईबासा बस स्टैंड के पास एक किन्नर पर पुलिस की ओर से हाथ उठाए जाने के विरोध में किन्नरों का आक्रोश भड़क उठा और बागबेड़ा थाने का घेराव कर दिया. घटना शुक्रवार की रात एक बजे से लेकर शनिवार की सुबह 4 बजे के बीच की है. इस बीच बागबेड़ा पुलिस को भारी परेशानी हुई.
इसे भी पढ़ें : JAMSHEDPUR : हावड़ा-मुंबई मेल ट्रेन हादसा- बड़ाबांबो और आमदा ओपी में एफआईआर
कौन हाथ लगाए किन्नर को
बागबेड़ा थाने पर जब किन्नरों का बवाल हो रहा था तब पुलिस वालों के लिए यह समस्या बनी हुई थी आखिर किन्नरों को कौन हाथ लगाए और वहां से हटाने का काम करे.

जुगसलाई और परसुडीह पुलिस पहुंची
मामला नहीं सुलझता देख अंततः जुगसलाई और परसुडीह पुलिस की मदद ली गई. तीनों थाने की पुलिस ने किन्नरों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे मानने को तैयार ही नहीं थे.
आखिर क्या है माजरा
पूरा माजरा चाईबासा बस स्टैंड के पास वाहन चालकों को जबरन रोककर रुपये मांगने संबंधी है. इसकी शिकायत बागबेड़ा पुलिस को पिछले कई दिनों से मिल रही थी. इस तरह का नजारा पिछले एक माह से इस क्षेत्र में देखने को मिल रही थी.
