जमशेदपुर : पटमदा प्रखंड के बिड़रा गांव के टोला केवर्त पाड़ा में सड़क से महज सात फीट की ऊंचाई पर पर बिजली के तार झूल रहे हैं। यहां पर झूल रही बिजली की तार अनहोनी घटना को आमंत्रण दे रहा है। विभाग को कई बार सूचना देने के बाद भी किसी प्रकार कि कार्रवाई नहीं हुई। लगता है विभाग किसी बड़ी दुर्घटना होने का इंतजार कर रही है। यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो एक बड़ा हादसा हो सकता है। पंचायत के मुखिया आदित्य माहली ने बताया कि पहले भी तार से दुर्घटना होने से एक पुआल लदा बैल गाड़ी बच गई थी। इससे पहले भी गांव में कई दुर्घटनाएं हो चुकी है। जब दुर्घटना होती है उस समय विभाग अपने में मिस्त्रीयों को भेजकर थोड़ा मरम्मत करवाकर चली जाती है।ग्रामीणों की मांग है कि जल्द इस समस्या का समाधान कर व्यवस्था में सुधार करें।अन्यथा ग्रामीण आंदोलन को बाध्य होंगे।