Jamshedpur : बिरसानगर स्थित प्रगति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शनिवार को बुजुर्गों के लिए एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बढ़ती पाश्चात्य संस्कृति के बीच नई पीढ़ी को अपने बुजुर्गो का सम्मान सिखाना और अपनी सभ्यता -संस्कृति के बारे में बताना था। कार्यक्रम का नाम दादा – दादी नाना-नानी सम्मान समारोह दिया गया था। जहां तमाम स्कूली छात्र-छात्रों ने अपने-अपने घरों के बुजुर्गों को स्कूल में आमंत्रित किया तथा उनका सम्मान किया। कार्यक्रम की शुरुवात द्वीप प्रज्वल्लित कर गणेश वंदना के साथ हुई। स्कूल के प्राचार्य सुरेश कुमार राय ने कहा कि आज के इस बदलते जमाने मे जहां एक तरफ हमारी नई पीढ़ी पाश्चात्य सभ्यता के साथ आगे बढ़ रही है। वहीं इस पीढ़ी को इस कार्यक्रम के जरिये अपने बुजुर्गों के प्रति प्रेम और सम्मान की सिख दी जा रही है ताकि वे इसे लेकर ही जीवन मे आगे बढ़ सके।