जमशेदपुर : बिरसानगर के सीटू तालाब के पास बाइक सवार युवक की मोबाइल झपटकर भाग रहे तीन बदमाशों को वहां के लोगों के सहयोग से धर-दबोचा गया। इसके बाद तीनों बदमाशों को बिरसानगर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। घटना के संबंध में पुलिस ने लक्ष्मीनगर झगड़ू बगान के रहने वाले मनीष कुमार श्रीवास्तव के बयान पर बारीडीह आशु कॉलोनी के रहने वाले हर्ष ओम उर्फ गोलु शर्मा, बिरसानगर मोहरदा का रहने वाला शिवा जैन और बिरसानगर जोन नंबर 3 काली मंदिर के रहने वाले निखील कुमार साहू के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
तालाब से पास मोबाइल पर कर रहा था बात
लक्ष्मीनगर का रहने वाला मनीष शनिवार को दिन के एक बजे बिरसानगर की तरफ गया हुआ था। इसी बीच वह लौटते समय सीटू तालाब के पास मोबाइल से किसी से बात कर रहा था। तभी रास्ते में सीटू तालाब के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने झपट्टा मारकर मोबा्इल छीन लिया। घटना के समय वहां पर कई लोग मौजूद थे। सभी ने मिलकर दो बदमाशों को खदेड़कर धर-दबोचा और पुलिस को सौंप दिया।
तीसरे बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार
तीसरा बदमाश शिवा जैन को बिरसानगर पुलिस ने छापेमारी करके गिरफ्तार किया। इसकी गिरफ्तारी गोलु शर्मा और निखिल की निशानदेही पर की गई। इसमें से निखिल और गोलु दो बार इस तरह के मामले में जेल जा चुका है। शिवा अभी ट्रेनिंग ही ले रहा था।
मोबाइल छीनने को बनाया है पेशा
बिरसानगर पुलिस का कहना है इन बदमाशों का ठिकाना साकची, टेल्को बीएड कॉलेज, लुपुंगडीह और धोबी मोड़ पर रहता है। यहां पर वे बाइक सवार और सड़क पर मोबाइल से बात करने वाले लोगों को अपना निशाना बनाते हैं। तीनों के पास से पुलिस ने एक बाइक और दो मोबाइल फोन भी बरामद किया है।