Home » जमशेदपुर : बिरसानगर में सड़क पर घायलावस्था में तड़प रहे दो युवकों को एएसपी कुमार गौरव ने पहुंचाया एमजीएम अस्पताल, कहा मानवता की सेवा सभी को करनी चाहिए
जमशेदपुर : बिरसानगर में सड़क पर घायलावस्था में तड़प रहे दो युवकों को एएसपी कुमार गौरव ने पहुंचाया एमजीएम अस्पताल, कहा मानवता की सेवा सभी को करनी चाहिए
जमशेदपुर : एएसपी कुमार गौरव ने सोमवार की शाम को बिरसानगर इलाके में सड़क कि नारे घायलावस्था में तड़प रहे दो युवकों को ईलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना के समय एएसपी सड़क से ही गुजर रहे थे। इस बीच ही उनकी नजर सड़क पर छट-पटा रहे युवक पर पड़ी। इसके बाद उन्होंने गाड़ी रूकवाई और नीचे उतर गए।
सिदगोड़ा और बिरसानगर पुलिस को घटनास्थल पर बुलवाया
घटना के बाद एएसपी ने बिरसानगर और सिदगोड़ा पुलिस को घटनास्थल पर बुलवाया और घायल को ईलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती करवाया। इस बीच एएसपी ने कहा कि उन्होंने तो मानवता की सेवा की है। इस तरह का काम काम आम नागरिकों को भी करनी चाहिए। अगर कोई घायल को अस्पताल पहुंचाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी, बल्कि उन्हें सम्मानित किए जाने का प्रावधान है।
दो युवकों में हुई थी मारपीट
स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह से ही दो युवक दुकान के बगल मे ंसड़क किनारे मारपीट कर रहे थे। दोनों शराब के नशे में धुत थे। मारपीट की घटना के बाद दोनों युवक सड़क किनारे गिर गए। एएसपी जब पहुंचे थे तब एक युवक वहां से भाग गया था, लेकिन उन्होंने उसकी तलाश करवाकर उसे भी अस्पताल में भर्ती करवाया है।