जमशेदपुर : शहर में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन ने आम लोगों की सुविधा के लिए अलग-अलग जगह कोविड जांच केंद्र खोलकर जांच अभियान चला रही है। बिरसानगर जोन नंबर 1 के राजकीय प्राथमिक विद्यालय गुड़िया मैदान में सरकार की गाइड-लाइन का पालन करते हुए कोविड जांच की जा रही है। दिन भर में लगभग 40 से 50 लोग ही जांच कराने आ रहे हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए लैब टेक्नीशियन राजेश साहू ने बताया कि सरकार की गाइड-लाइन के अनुसार बिरसानगर जोन नंबर 1 के राजकीय प्राथमिक विद्यालय गुड़िया मैदान में कोविड-19 की जांच की जा रही है। जबसे कोरोना जांच शुरू हुई लोग कम ही आ रहे। लोगो को जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई।जिसके कारण सुबह 10 बजे से 3 बजे तक लगभग 30 से 40 लोगो ही जांच कराने पहुँच रहे है।