Home » जमशेदपुर : बिष्टूपुर में नौकरी के नाम पर 15 लाख की ठगी करने के मामले में परसूडीह के घाघीडीह में छापा, एक आरोपी गिरफ्तार, पूर्व में पुलिस ने दो को भेजा था जेल
जमशेदपुर : बिष्टूपुर में नौकरी के नाम पर 15 लाख की ठगी करने के मामले में परसूडीह के घाघीडीह में छापा, एक आरोपी गिरफ्तार, पूर्व में पुलिस ने दो को भेजा था जेल
जमशेदपुर : बिष्टूपुर थाने में नौकरी के नाम पर ठगी करने का एक मामला दर्ज कराया गया था। इसी मामले में बिष्टूपुर पुलिस ने जांच के क्रम में बुधवार को परसूडीह के घाघीडीह ईलाके का रहने वाला विकास सिन्हा को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। बिष्टूपुर पुलिस का कहना है कि इस मामले में पूर्व में दो आरोपियों को जेल भेजा गया था।
मोबाइल लोकेशन से हुई गिरफ्तार
पुलिस का कहना है कि घटना के बाद आरोपी का मोबाइल नंबर शिकायत में अंकित किया गया था। पुलिस उसी नंबर के माध्यम से आरोपी तक पहुंची। वह घाघीडीह गंगोत्री कॉलोनी का रहने वाला है।
बार-बार बदल रहा था मकान
आरोपी विकास का जब दो साथी गिरफ्तार होकर पूर्व में जेल चला गया, तब उसने अपना ठिकाना ही बदल लिया था। ठिकाना तो उसने बदल लिया था, लेकिन मोबाइल नंबर को नहीं बदला था। इस कारण से वह पकड़ा गया।
सूरज और नेहा को पुलिस ने भेजा था जेल
15 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में पुलिस ने सूरज यादव और नेहा कुमारी को गिरफ्तार करके पूर्व में जेल भेजा था। विकास का कहना है कि उसने 4-5 लोगों से रुपये दिलवाने काकाम किया था। इस कारण ही उसका नाम भी मामले में आ गया। अनुसंधानकर्ता एसआई सुधीर यादव का कहना है कि विकास गिरफ्तार होने के बाद भी पुलिस को चकमा दे रहा था।