जमशेदपुर : बिष्टुपुर थाना अंतर्गत राजेन्द्र विद्यालय के समीप स्थित बीएसएनएल कॉलोनी में एक मकान में चोरी की नियत से घुसे युवक को स्थानीय लोगों ने रंगे हाथ दबोच लिया। इसके बाद उसकी जमकर पिटाई करने के बाद चोर को पुलिस के हवाले कर दिया। एक तरफ जिला प्रशासन कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम को लेकर विधि व्यवस्था को सुधारने में जुटी है वहीं दूसरी तरफ सुनसान सड़कों का लाभ उठाते हुए दिन-दहाड़े घरों में चोरी की घटनाए स्तब्ध कर रही है। फिलहाल बिष्टुपुर थाना पुलिस चोर को अपने साथ थाना ले गयी है। उसने अपना नाम नरेश दास बताया है और देवनगर का रहने वाला है।