रांची : झारखंड सरकार के खिलाफ रांची में भाजपा की ओर से सचिवालय का घेराव और हल्ला बोल कार्यक्रम के दौरान सरकार के खिलाफ नारे लगाने और बैरिकेटिंग को तोड़कर आगे बढ़ने के बाद पुलिस बल की ओर से मंगलवार को लाठीचार्ज किया गया. भाजपाइयों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया. साथ ही आंसू गैस के गोले भी छोड़े गये. इस बीच पुलिस की ओर से 20 भाजपाइयों को हिरासत में ले लिया गया है. इसके साथ ही रांची में धारा 144 लागू कर दी गयी है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : भाजपाइयों को चौका-चांडिल पुलिस ने रोका
रघुवर और बाबूलाल मरांडी भी हैं शामिल
हल्ला बोल कार्यक्रम में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी भी शामिल हैं. हल्ला बोल कार्यक्रम के दौरान भाजपाई हेमंत सरकार हाय-हाय, हेमंत सरकार निकम्मी है के नारे लगा रहे थे. भाजपाइयों का कहना था कि पुलिस ने भाजपाइयों की पिटाई कर उन्हें घायल कर दिया है. घायल भाजपाइयों को स्थानीय पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां पर उन्हें देखने प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश समेत कई वरिष्ठ नेता पहुंचा. इस दौरान रांची के सांसद संजय सेठ, भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष आरती कुजूर, केके गुप्ता, बोकारो विधायक विरंची नारायण, राज्यसभा सदस्य समीर उरांव आदि को गिरफ्तार कर बस से पुलिस लेकर गयी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : फायरिंग में घायल दीपक ने दम तोड़ा