जमशेदपुर : गोलमुरी पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने चोरी की छह गाड़ियों के साथ नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. बुधवार को एसएसपी कार्यालय में सिटी एसपी के विजय शंकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि 24 अप्रैल को गोलमुरी रामदेव बगान से एक बाइक की चोरी हुई थी. अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने अमित मुंडा उर्फ टोंटो को गिरफ्तार किया. अमित की निशानदेही में अमित लोहरा और पंकज शर्मा को चाईबासा से गिरफ्तार किया गया. इसके बाद अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हुई. अमित मुंडा अपने गिरोह के सदस्यों के साथ बाइक की चोरी करता था और उसे चाईबासा में अमित और पंकज को 8 से 10 हजार रुपये में बेच देता था अमित और पंकज उसी बाइक को ग्रामीण क्षेत्रों में बेचने का काम करते थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : ढाई करोड़ से निर्मित नया एमजीएम थाना ओपेन, दोनों जगह होंगे काम
इन्हें किया गया गिरफ्तार
गिरफ्तार लोगों में गोलमुरी टुइलाडुंगरी 125 बी ब्लॉक निवासी अमित मुंडा उर्फ टोंटो, बर्मामाइंस हनुमान मंदिर के पास रहने वाले बिट्टू कालिंदी, टुइलाडुंगरी निवासी सागर कालिंदी, टुइलाडुंगरी निवासी बासुदेव बेहरा, टुइलाडुंगरी निवासी रवि महानंद, सिदगोड़ा टाटा लाइन निवासी अमित लोहरा उर्फ गोलू, बर्मामाइंस का रोहित कुमार जायसवाल उर्फ धरती, गुरमीत उर्फ गोलू और चाईबासा निवासी पंकज शर्मा शामिल हैं.
ये वाहन हुए बरामद
गिरोप के पास से होंडा साइन संख्या जेएच 05 सीएच 27907, हीरो डिलक्स ओआर 4-टी 0602, स्कूटी जेएच05एयू 8581, हीरो होंडे स्पलेंडर प्लस जेएच 05जे 9671, एक्टिवा जेएच 05डीइ 4586 और हीरो स्प्लेंडर प्लस जेएच 05 जी 0776 को जब्त किया गया है.
ये थे टीम में
गोलमुरी थाना प्रभारी राजीव रंजन के नेतृत्व में अवर निरीक्षक की टीम कुंदन कुमार सिंह, रितेश तिग्गा, गोपाल कृष्णा, निलेश कुमार, अरविंद कुमार और आरक्षी दिलीप कुमार राम.
इसे भी पढ़ें : Vande Bharat Express : साढ़े छह घंटे में पहुंचे हावड़ा से पुरी, 18 मई को पीएम करेंगे आनलाइन उदघाटन, जानें किराया