जमशेदपुर : करोना ने गुरुवार को 12 लोगों की जान ले ली है। जांच के दौरान शहर में 890 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि यह आंकड़ा बुधवार की अपेक्षा काफी कम है। बुधवार को 23 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी।
कोरोना पर सख्ती से आ सकते हैं सार्थक परिणाम
कोरोना को लेकर जिस तरह से राज सरकार की ओर से सख्ती बरती जा रही है उससे यह लग रहा है कि इसके नतीजे भी सार्थक आ सकते हैं। गुरुवार से ही सख्ती का दौर शुरू किया गया है और इसके नतीजे भी सार्थक ही सामने आए हैं। बुधवार को 23 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी, लेकिन ठीक दूसरे दिन गुरुवार को मात्र 13 लोग ही कोरोना की चपेट में आए।
सरकारी गाइड-लाइन का पालन करें आम लोग
सरकार की ओर से यह बार-बार कहा जा रहा है कि वे सरकारी गाइड-लाइन का पालन करें। सरकारी गाइड-लाइन का पालन करके ही कोरोना को दूर भगा सकते हैं। दिन के 2 बजे से ही दुकानों को बंद कर दिए जाने से लोगों का आवागमन सड़कों पर पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है। हालांकि मंजर डरावना लगता है लेकिन इसके परिणाम भी सार्थक ही देखने को मिल रहे हैं।