जमशेदपुर : शहर में शाम को हुई झमा-झम बारिश के बाद मौसम पूरी तरह से कूल-कूल हो गया है। दिन भर उसस वाली गर्मी से लोग परेशान थे। उपर से बिजली भी आंख-निचौनी खूब खेल रही थी। बारिश ज्यादा देर नहीं हुई, लेकिन जितनी बारिश हुई उससे लोगों को राहत जरूर मिली है। शहर के मानगो की बात करें तो वहां पर पुलिया पर जल-जमाव हो गया था।
आदित्यपुर में हुई बूंदा-बांदी
आदित्यपुर की बात करें तो यहां परा रविवार की शाम को बादल गरजा, लेकिन बारिश के नाम पर सिर्फ बूंदा-बांदी ही हुई। हालाकि यहां का मौसम भी बदल गया है। काली घटाओं को देखकर पल भर के लिए ऐसा लगा था मानो भारी बारिश होने वाली है।
परसूडीह-सुंदरनगर ईलाके में बारिश नहीं
परसूडीह और सुंदरनगर ईलाके की बात करें तो वहां पर सिर्फ मौसम ही बदला था। बारिश नहीं हुई। हवाएं चली थी और बिजली रानी गुल हो गई थी। इन क्षेत्रों में देर शाम तक बिजली के दर्शन नहीं हुए थे। उमस वाली गर्मी से लोगों को जरूर थोड़ी राहत मिली है।