जमशेदपुर : परसूडीह के गदड़ा में विश्व सनातन संघ प्रदेश कमेटी और श्रीश्री सार्वजनिक शिव मंदिर कमेटी की ओर से श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया गया है। इसका उद्घाटन 13 मार्च को किया गया था। इसके बाद से मंदिर में प्रवचन का कार्यक्रम भी चल रहा है। इस कार्यक्रम का समापन 19 मार्च को होगा। श्रीमद भागवत कथा को कराने के लिए काशी से जनार्दनाचार्य पहुंचे हुए हैं। वे रोजाना लोगों के बीच प्रवचन देते हैं।
भक्तिमय हुआ वातावरण
श्रीमद भागवत कथा का आयोजन होने से गदड़ा और इसके आस-पास का ईलाका भक्तिमय हो गया है। लोग रोजाना प्रवचन सुनने के लिए कथा स्थल पर पहुंचते हैं। इसका संचालन के लिए एक कमेटी का भी गठन किया गया है। कमेटी के लोग पूरी तरह से सक्रिय रहते हैं।
ये दे रहे हैं सक्रिय योगदान
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सविनय सिंह, कमेटी के अध्यक्ष परमालिक सिंह, महासचिव गोपाल सिंह, उप सचिव संजय सिंह, सलाहकार राजेंद्र सिंह, संयोजक खपड़िया बाबा आदि सक्रिय योगदान दे रहे हैं।