जमशेदपुर : घाटशिला के मऊभंडार ओपी क्षेत्र के दाहीगोड़ा के हाथीजोबड़ा में बाइक सवार बदमाशों ने एक वृद्धा के गले से झपट्टा मार कर सोने की चेन छीन ली और आसानी से फरार हो गए। वृद्धा चोर-चोर की आवाज लगते हुए बाइक के पीछे-पीछे दौड़ती रही, लेकिन कोई मदद को नहीं पहुंचा। घटना की सूचना मिलते ही मऊभंडार ओपी प्रभारी उमाकांत तिवारी घटनास्थल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। छिनतई की इस घटना से आसपास के क्षेत्र की वृद्ध महिलाएं डरी और सहमी हुई है। महिलाओं ने बताया कि दिनदहाड़े मोहल्ले के गली से झपट्टा मारकर छिनतई की घटना को अंजाम देना पूरी तरह से पुलिस की विफलता को दर्शाता है। मालुम हो कि पिछले कुछ दिनों पूर्व ही घाटशिला मुख्य सड़क से पेंशन का पैसा लेकर जा रहे वृद्ध से उचक्कों 10 हजार रुपए की छिनतई कर ली थी। इस मामले का भी खुलासा अब तक पुलिस नहीं कर सकी है। इस मामले में महिला ने थाना में लिखित शिकायत दर्जा करवाई है।