जमशेदपुर : झारखंड सरकार ने लॉकडाउन को लेकर 12 मई की शाम अहम फैसला लिया है। फैसले में 27 मई तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है। सूबे में लॉकडाउन को स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के रूप में बढ़ाया गया है। इसके अलावा 16 मई से निजी बस, टेंपो और प्राइवेट वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है।
एक जिले से दूसरे जिले में जाने पर भी रोक
झारखंड सरकार की ओर से लॉकडाउन के समय एक जिला से दूसरे जिला में जाने पर भी पाबंदी लगा दी है। एक जिले से दूसरे जिले में जाने के लिए पास बनाना होगा। इसके बाद ही उन्हें अनुमति दी जा सकती है।
हॉट बाजारों में सख्ती करने का फैसला
राज्य भर में जगह-जगह लगने वाले हाट बाजारों में लॉकडाउन के दौरान सख्ती करने का फैसला लिया गया है। इसके तहत हाट बाजारों में सरकार के गाइडलाइन का पालन करना होगा। अन्यथा उनके खिलाफ सख्ती की जाएगी।
सांसद-विधायकों के साथ बैठक के बाद लिया गया निर्णय
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लॉकडाउन को बढ़ाने के पहले सांसद और विधायकों के साथ बैठक की। बैठक के बाद ही यह फैसला लिया गया है। इस फैसले का कड़ाई से पालन करने का निर्देश सभी जिले के डीसी समेत अन्य अधिकारियों को दिया गया।