जमशेदपुर : जुगसलाई में सांसद-विधायक ने किया ईदगाह मैदान में सौंदर्यीकरण का शिलान्यासजमशेदपुर : सीएम विकास कार्य की योजनाओं के माध्यम से बुधवार को सांसद विद्युत वरण महतो और जुगसलाई विधायक मंंगल कालिंदी ने संयुक्त रूप से जुगसलाई नगरपालिका क्षेत्र के ईदगाह मैदान में सौंदर्यीकरण का शिलान्यास किया गया । वहीं दूसरी ओर विधायक मंगल कालिंदी ने एमई स्कूल रोड में जुगसलाई को बागबेड़ा से जोड़ने वाले नवनिर्मित पुलिया, शिव घाट पथ में डम्पिंग साइट के बगल में नवनिर्मित पुलिया, गरीब नवाज कॉलोनी पथ में खड़गेश्वर धाम के समीप नवनिर्मित पुलिया का उद्घाटन किया ।
मौके पर ये थे मौजूद
मौके पर मुख्य रूप से जिला पार्षद किशोर यादव, जुगसलाई नगरपालिका के विशेष पदाधिकारी जेपी यादव , मो. जमील, मो. नौशाद आलम, सुबेद आलम, सामु मल्लिक, शमशाद अली, समसेर, प्रेम तिवारी, रंजन पांडे, सलीम, राजा गद्दी, तफशीर, पप्पू आदि उपस्थित थे।