जमशेदपुर।
राज्य समेत जमशेदपुर में भी ऊर्जा विभाग द्वारा ऊर्जा मेले का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में शनिवार को जुगसलाई यूनिट द्वारा एक रैली निकालकर जुगसलाई क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया गया. जुगसलाई स्टेशन रोड स्थित बिजली विभाग से निकली रैली में हाथों में बैनर पोस्टर के माध्यम से बिजली कर्मचारी लोगों को जागरुक करते दिखे. साथ ही साथ इस मेले में पहुंचकर अपनी समस्याओं से अवगत कराने का आग्रह किया. रैली जुगसलाई स्टेशन रोड स्थित बिजली विभाग से निकलकर जुगसलाई शिव घाट स्थित बिजली विभाग कार्यालय में जाकर संपन्न हुई. इस संबंध में जानकारी देते हुए बिजली विभाग के एसडीओ इमरान मुर्तज़ा ने बताया कि ऊर्जा मेले का मुख्य उद्देश्य राज्य सरकार द्वारा 100 यूनिट बिजली लोगों को फ्री दी जा रही है. उसकी जानकारी देना है. साथ ही साथ ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया, किसी उपभोक्ता के बिजली बिल में गड़बड़ी हुई है तो उसको सुधार करना, नया बिजली कनेक्शन, मीटर बदलने समेत जितनी भी बिजली से संबंधित समस्याएं हैं. उनका निष्पादन ऊर्जा मेला में किया जाएगा. इस उद्देश्य से रैली निकालकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है.