जमशेदपुर : कदमा वर्कर्स फ्लैट सी-26 की रहने वाली स्नेहा कुमारी को उसके ससूराल वालों ने दहेज के लिए मात्र पांच माह के बाद ही मारपीट करके घर से निकाल दिया। इसके बाद स्नेहा अपनी शिकायत को लेकर कदमा थाने में गई थी, लेकिन पुलिस की ओर से किसी तरह की सुनवाई नहीं होने पर मंगलवार को अंतत: एसएसपी कार्यालय पहुंची और अपना दुखड़ा रोया। स्नेहा के घर में सिर्फ उसकी विधवा मां है। पिता की मौत शादी के दो दिनों पूर्व ही हो गई थी।
दो मार्च 2020 को हुई थी शादी
स्नेहा का कहना है कि उसकी शादी 2 मार्च 2020 को पारंपारिक रिति-रिवाज के साथ हुई थी। उसके पति रामसुंदर शर्मा जुस्को कंपनी में काम करते हैं। शादी के समय ससूराल वालों को दहेज के रूप में नकद 2 लाख रुपये और 2.67 लाख रुपये मूल्य का जेवरात दिया था। मारपीट कर घर से निकालते समय ससूराल वालों ने जेवर को भी डरा-धमकाकर छीन लिया।
इन्हें बनाया गया है आरोपी
दहेज प्रताड़ना के मामले में पति रामसुंदर शर्मा, ससूर बबन शर्मा, सास मालती शर्मा, ननद बबीता, दादा ससूर मुरली मनोहर शर्मा और बाहरी व्यक्ति में राजीव शर्मा नामक युवक को बनाया गया है। स्नेहा का कहना है कि राजीव भी उसके साथ मारपीट करता था। ससूराल वालों पर जान से मार देने की धमकी देने का भी आरोप उसने लगाया है।
एक सप्ताह से बंद कर दिया था खाना देना
स्नेहा का कहना है कि जब उसके साथ मारपीट की गई और घर से निकाल दिया गया। उसके ठीक एक सप्ताह पहले से ही ससूराल वालों ने खाना-पानी बंद कर दिया था। कमरे में बंद करके रखा जाता था। बाद में उसे मारपीट करके घर से ही निकाल दिया गया। कदमा थाने पर जाने पर पुलिस समझौता कराने की बात करती है, लेकिन समझौता के नाम पर सिर्फ रोज-रोज दौड़ाया जा रहा है।