जमशेदपुर : कदमा के रामनगर आरोग्य भवन के पास जहां जुस्को की सीवरेज लाइन का काम करने के दौरान हुई मजदूर की मौत और उसे लेकर हुए हंगामे का पटाक्षेप आज दिन के 1.30 बजे हो गया है। मृतक के परिजनों को मुआवजा मिलने के बाद परिजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए। इसे लेकर कदमा थाना में जुस्को प्रबंधन, परिवार के लोग और स्थानीय भाजपा और कांग्रेस नेताओं के बीच वार्ता हुई। इसमें इसका हल निकाल लिया गया। तय हुआ कि फिलहाल परिवार को 4 लाख रुपये का चेक दिया जाएगा। इसके अलावा इएसआई में 15 लाख रुपये कंपनी जमा कराएगी। साथ ही मृतक जीवन सोना की पत्नी मुनी सोना को प्रतिमाह बैंक के खाते में 15 हजार रुपये कंपनी देगी। इसके अलावा ठेका कंपनी के ठेकेदार बुद्धदेव गिरी मृतक के एक बेटे को अपने यहां काम पर रखेगी।
ब्लेकलिस्टेड हो सकता है ठेका कंपनी
पूरे प्रकरण के बाद यह बात उठ रही है कि ठेकेदार की लापरवाही से हादसा हुआ है। ऐेसे में ठेका कंपनी को ब्लेकलिस्टेड भी किया जा सकता है। हालांकि अबतक मामले में किसी तरह का एफआइआर नहीं कराया गया है। कदमा पुलिस का कहना है कि वे तो मामला लेने के लिए तैयार हैं।
वार्ता में ये थे शामिल
त्रिपक्षीय वार्ता में जुस्को की ओर से कैंपटन धनंजय मिश्रा, अरविंद सिंह, मेजर विक्की ठाकुर, परिवार की ओर से मृतक की पत्नी मुनी सोना, बड़ा बेटा सुमीत सोना और छोटा बेटा विक्की सोना और भाजपा के कदमा मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह और कांग्रेस पार्टी के कुछ नेता भी शामिल थे।