जमशेदपुर : कदमा ईलाके में चोरों का आतंक इन दिनों काफी बढ़ गया है। ईलाके में आए दिनों चोरी की वारदात हो रही है। चोरी के अधिकांश मामले को पुलिस दर्ज नहीं करती है और अगर दर्ज भी करती है तो उसमें पुलिस को सफलता ही नहीं लगती है। शुक्रवार की देर रात चोरों ने चार घरों से मोबाइल फोन की चोरी कर ली। घटना के बाद लोगों को डंपिंग के पास नशा करने वाले नशेड़ियों पर अपनी आशंका व्यक्त की है। चोरी की सभी घटनाएं थाना तक पहुंचा हुआ है।
दो चोरों को लोगों ने खदेड़ा
चोरी की पहली घटना कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर एक के रहने वाले विजय कुमार गुप्ता के घर की है। इनके घर के भीतर रात के 2.40 बजे दो चोर मास्क लगाकर घुसे थे। चोर जब घर से बाहर निकले थे, तब वहां के लोगों ने दोनों को खदेड़कर दबोचने का भी प्रयास किया था, लेकिन वे फरार हो गए। विजय के घर से एक मोबाइल चोरों के हाथ आया है।
इनके घरों में भी हुई है चोरी
चोरी की तीन वारदात श्रीनिवास सिंह भवन में रहने वाले तीन किराएदारों के घर में हुई। शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर एक और लाइन नंबर 5 के रहने वाले राजा पात्रो के घर से शुक्रवार की देर रात 2 मोबाइल की चोरी हो गई। इसी तरह से सुबोध पासवान के घर से एक मोबाइल की चोरी हुई है। अमरेंद्र सिंह के घर से भी एक पीस मोबाइल की चोरी शुक्रवार की देर रात हो गई है।
18 फरवरी को हुई थी टेंपो से बैट्री की चोरी
विमल कुमार के घर से 18 फरवरी को टेंपो से बैट्री की चोरी हुई थी। मकान बना रहे गणेश जायसवाल की 407 ट्रक से तीसरी बार बैट्री की चोरी हो गई। एक माह पूर्व इनके नए मकान से एक एलईडी टीवी की भी चोरी हो गई है।
रात 8 बजे से रात के 2 बजे तक डंपिंग में होगा है नशा
नशेड़ी गैंग के लोग कदमा के डंपिंग में रात के 8 बजे से 2 बजे तक नशा करते हैं। नशा करने वाले गैंग के लोग रात के 2 बजे के बाद ही चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करतेहैं। इसकी शिकायत भी स्थानीय लोग थाने में जाकर कर चुके हैं। बावजूद इस दिशा में पुलिस की ओर से पहल नहीं की गई है।