जमशेदपुर।
कदमा थाना क्षेत्र के तीस्ता रोड में पत्नी, दो बेटियां और ट्यूशन टीचर की 12 अप्रैल 2021 को हत्या करने के आरोपी पति दीपक कुमार की ओर से उसके अधिवक्ता अमित कुमार की ओर से सोमवार को जमशेदपुर के सिविल कोर्ट में जमानत की अर्जी दाखिल की गयी है. अधिवक्ता ने बताया कि उन्हें विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से यह केस सौंपा गया है. दीपक कुमार ने ही कहा था कि जमानत के लिये अदालत में अर्जी दी जाये. जमानत की अर्जी पर एडीजे 4 राजेंद्र कुमार सिन्हा की अदालत मंगलवार को सुनवायी करेगी.
12 अप्रैल 2021 को घटी थी घटना
दीपक कुमार पर आरोप है कि उसने 12 अप्रैल 2021 को अपने कदमा आवास पर ही अपनी पत्नी, दो बेटियां और ट्यूशन टीचर की हथौड़े से हमला कर हत्या कर दी थी. घटना के बाद वह फरार हो गया था. घटना के 6 दिनों के बाद जिला पुलिस की टीम ने दीपक को 17 अप्रैल 2021 को धनबाद से गिरफ्तार किया था. उस दिन वह धनबाद पुलिस लाइन स्थित एचडीएफसी बैंक गया हुआ था. वहीं पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था.
घटना के दिन दीपक ने घर पर दी थी पार्टी
घटना के दिन दीपक ने अपने साथी रोशन को सुबह 9.30 बजे फोन कर पार्टी पर बुलाया था. तब रोशन अपनी पत्नी आराध्या और एक साल की बच्ची के साथ कदमा तीस्ता रोड पर दिन के ढाई बजे पहुंचा हुआ था. आराध्या अपनी एक साल की बच्ची को लेकर बाथरूम में गयी हुई थी. इस बीच ही वहां पर चिल्लाने की आवाज आयी थी. रोशन जब कमरे में गया तब देखा कि वह हथौड़े से हमला कर रहा है. इस बीच ही दीपक ने अपनी पत्नी, दो बेटियां और ट्यूशन टीचर की हत्या हथौड़े से मारकर कर दी थी.