जमशेदपुर : कदमा के शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर-4 में भारतीय तरूण संघ की ओर हर साल की तरह इस बार भी पूरे हर्षोल्लास के साथ रामनवमी का त्योहार परंपरापूर्वक मनाया जा रहा है. गुरूवार को महानवमी के दिन इस मौके पर संघ की ओर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें शहर के कई जाने-माने लोग शरीक हुए, जिन्हें संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की ओर से अंग वस्त्र देकर एवं तलवार भेंटकर सम्मानित किया गया. जिन लोगों को सम्मानित किया गया उनमें भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, भाजपा के वरिष्ठ नेता अभय सिंह, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार, तरूण संघ के संरक्षक सह भाजपा नेता दीपू सिंह, मनीष पांडे, केपी सिंह के अलावा पूर्व विधायक अरविंद सिंह के भतीजे सह इनसाइड झारखंड न्यूज के डायरेक्टर अंकुर सिंह, भाजपा नेता नीरज सिंह, भाजपा ओबीसी प्रकोष्ठ के ग्रामीण प्रभारी गोपास प्रसाद जायसवाल मुख्य रूप से शामिल रहें. इसके अलावा इस अवसर पर संघ की ओर से चार सौ कार्यकर्ताओं को भी भगवा वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर तरुण संघ के अध्यक्ष भीम सिंह, सचिव उमेश ठाकुर, रवीन्द्र राय, कोषाध्यक्ष बाबूलाल जी समेत अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य मुख्य रूप से मौजूद रहे.
रामगढ़ का डंका बाजा टीम रहेगा आकर्षण का केन्द्र
तरूण संघ के संरक्षक मनीष पांडे ने बताया कि यहां वर्ष 1988 से रामनवमी झंडा जूलूस निकाला जा रहा है. संघ के संस्थापक सदस्यों में स्वर्गीय साधु सिंह एवं महेन्द्र प्रसाद शामिल रहे हैं. उनकी ओर से रामनवमी के मौके पर शुरू की गई झंडा निकालने के परंपरा का आज भी पूरी तरह से निर्वहन किया जा रहा है. इस बार तरूण संघ की ओर से रामनवमी के विसर्जन जुलूस को लेकर खासतौर पर रामगढ़ से 25 सदस्यीय डंका बाजा की टीम को बुलाया गया है, जो आकर्षण के मुख्य केन्द्र रहेंगे.
सात सौ से अधिक लोगों ने किया महाप्रसाद ग्रहण
इस मौके पर महाप्रसाद का भी आयोजन किया गया. इसमें भक्तों एवं श्रद्धालुओं के बीच पारंपरिक लजीज व्यंजन की व्यवस्था की गई थी. इस दौरान करीब सात सौ से अधिक लोगों ने महाप्रसाद ग्रहण किया.