जमशेदपुर : कदमा थाना क्षेत्र में पुलिस पर चोर भारी पड़ रहे हैं। चोरी की घटनाओं को लेकर शनिवार को ही बस्ती के लोगों ने थाने का घेराव किया था। लोगों का आरोप था कि चोर चोरी करने के पहले एक चिट्ठी घर में फेकते हैं उसके बाद घटना को अंजाम देकर ही दम लेते हैं। चोर घरों पर पथराव भी करते हैं। लोग दहशत में हैं। ताजा मामला भाटिया बस्ती भुवनेश्वरी काली मंदिर की है। शनिवार की देर रात चोरों ने मंदिर पर लगे गुंबदों की चोरी कर ली। मंदिर में लोहे के 8 गुंबद लगे हुए थे। उनमें से 7 गुम्बदों की चोरी हो गई है। इसको लेकर मंदिर कमेटी और बस्तीवासियों का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को कदमा थाना पहुंचा। समाजसेवी बच्चेलाल भगत ने कदमा थाना प्रभारी से मुलाकात कर क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओं पर नकेल कसने के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम जिया। कहा कि पुलिस चोरों पर नकेल कसने में सफल नहीं होती है, तो आगे जिले के एसएसपी एवं राज्य के वरीय पुलिस पदाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।