जमशेदपुर : कदमा थाना क्षेत्र के सिक्यूरिटी स्नाइट हॉस्टल के बाथरूप से नल की फिटिंग की चोरी करते हुए वहां के लोगों ने एक चोर को बुधवार की शाम 7.50 बजे रंगेहाथों पकड़ा। बाद में उसे कदमा थाने के सुपुर्द कर दिया गया। इसके बाद पुलिस ने कदमा ईलाके का रहने वाला चोर सन्नी मुखी को गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
नल की चोरी करने में है माहिर
कदमा थानेदार मनोज ठाकुर का कहना है कि आरोपी सन्नी मुखी नल फिटिंग की चोरी करने में माहिर है। पुलिस ने आरोपी के पास से छह पीस स्टील का नल बरामद किया है। वह इस तरह से मामले में इसके पहले भी दो बार जेल जा चुका है। पुलिस ने गुरुवार को उसे तीसरी बार जेल भेजने का काम किया है।