जमशेदपुर : शहर के पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के मानगो इलाके के दर्जनों बस्तियों में पानी की घोर किल्लत है। पिछले दो दिनों से गौड़ बस्ती, कृष्णा नगर, पोस्ट ऑफिस रोड और चटिया बस्ती में पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। इधर गुरुवार को बस्ती वासियों का सब्र का बांध टूट गया। सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरुष, बुजुर्ग और जवान हाथों में बाल्टी, डेकची, लेकर सड़क पर उतरे और पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, स्थानीय विधायक और नगर निगम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। लोगों का आरोप है कि बस्ती में सालों से पीने की पानी की घोर किल्लत है। शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पानी का कनेक्शन लेने के बाद पानी का बिल भी जमा करते हैं, लेकिन पानी नदारद है।
प्रत्येक साल होती है इस तरह की समस्या
हर बार मानगो इलाके में भीषण जलसंकट सामने आता है। लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरसते हैं। बावजूद इसका समाधान नहीं होता है। लोग कहते हैं नगर निगम किस काम का है। ऐसे कई सवाल हैं जिसका जवाब मांगने लाचार- बेबस जनता सड़क पर उते। पानी की किल्लत झेल रहे लोगों ने आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन करने की भी चेतावनी दी है।