जमशेदपुर : मानगो के सुंदरबन फेस टू गेट के पास से एक कंकाल की बरामदगी से पूरे ईलाके में सनसनी फैल गई है. अब यह कंकाल किसकी है किसी को इसकी जानकारी नहीं है. पुलिस को इसकी जानकारी मिलने पर इसे बरामद कर डीएनए टेस्ट कराने की प्रक्रियाओं को पूरी करने का काम किया जा रहा है. वैसे कंकाल की बरामदगी के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है.
पुलिस को लग रहा सालों है पुरानी
कंकाल के बारे में मानगो पुलिस का कहना है कि सालों पुरानी है. कंकाल में सिर्फ हड्डियां ही बची हुई है. मांस का लोथड़ा कहीं पर भी नहीं था. पुलिस मामले में कानूनी प्रक्रियाओं को पूरी करने में जुटी हुई है.
मौके से पुरानी फुलपैंट बरामद
घटना के पास से ही एक पुरानी फुलपैंट भी बरामद की गई है. इससे भी कुछ साफ नहीं हो पा रहा है. कंकाल मिलने के बाद कोई दावेदार भी नहीं पहुंचा है.
किसी शरारती तत्वों का काम तो नहीं
अचानक से कंकाल का चला आना किसी शरारती तत्वों का काम तो नहीं है. इस तरह की चर्चा भी कुछ लोग कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि बेवजह मामले में पुलिस को उलझाने का काम किया गया है. अब डीएनए टेस्ट के पास किस तरह का खुलासा हो सकेगा यह तो आने वाले दिनों में ही पता चल सकेगा.