जमशेदपुर : शहर की पुलिस ने सोनारी में हुए सूरज प्रमाणिक हत्याकांड का खुलासा महज 24 घंटे में ही कर दिया है. मामले में पुलिस की ओर से तीन आरोपियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. इसका खुलासा एसएसपी किशोर कौशल की ओर से आज पुलिस ऑफिस में प्रेसवार्ता आयोजित कर किया गया. घटना के बारे में एसएसपी किशोर कौशल की ओर से खुलासा किया गया कि 2017 में सूरज प्रमाणिक का मनोज पगली के साथ विवाद हुआ था. इसके बाद सूरज ने मनोज को धमकी दी थी. उसपर जानलेवा हमला भी किया गया था. तब थाने में मामला भी दर्ज कराया गया था. उसी का बदला लेने के लिए मनोज पहली की ओर से सूरज को रास्ते से हटाने की योजना बनाई गई थी और उसकी हत्या अपने दो साथियों के सहयोग से करवा दी.
ये हुए गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों में सोनारी पंचवटी नगर रोड नंबर 8 का रहने वाला मनोज जासवाल उर्फ मनोग पगली, पंचवटी नगर रोड नंबर एक का पिंटू सिंह उर्फ प्रकाश कुमार सिंह और सोनारी निर्मल नगर बस्ती का पिकास सिंह उर्फ हेते को गिरफ्तार किया है.
डोबो पुल से हुई दो की गिरफ्तारी
इधर पुलिस का कहना है कि पिंटू सिंह और मनोज पगली की गिरफ्तारी डोबो पुल के पास से की गई है जबकि विकास की गिरफ्तारी निर्मल नगर काली मंदिर के पास से की गई है
ये हुआ बरामद
आरोपियों के पास से पुलिस ने एक देशी पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, बिना नंबर की एक स्कूटी और दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है.
2017 में सूरज का पगली के साथ हुआ था विवाद
घटना के बारे में एसएसपी किशोर कौशल की ओर से खुलासा किया गया कि 2017 में सूरज प्रमाणिक का मनोज पगली के साथ विवाद हुआ था. इसके बाद सूरज ने मनोज को धमकी दी थी. उसपर जानलेवा हमला भी किया गया था. तब थाने में मामला भी दर्ज कराया गया था. उसी का बदला लेने के लिए मनोज पहली की ओर से सूरज को रास्ते से हटाने की योजना बनाई गई थी और उसकी हत्या अपने दो साथियों के सहयोग से करवा दी.
छापेमारी टीम में ये थे शामिल
छापेमारी टीम में मुख्यालय 2 डीएसपी निरंजन तिवारी, सोनारी थाना प्रभारी कुमार सरयू, एसआई अजीत कुमार चौधरी, धनंजय कुमार सिंह, दिवाकर धोबी, एएसआई राकेश कुमार सिंह, उमेश सिंह, संजय कुमार सिंह आदि शामिल थे.