जमशेदपुर : कुछ माह पहले आईजी जमशेदपुर पहुंचे हुए थे और कहा था कि आवेदन देने पर उसकी रिसिविंग दी जाती है, लेकिन आज जिस तरह का मामला सामने आया है उससे साफ हो गया है कि आईजी के आदेश की भी अवहेलना परसुडीह पुलिस कर रही है. उन्हें अधिकारियों के आदेश की परवाह ही नहीं है. परसुडीह थाना क्षेत्र के कीताडीह में जब विधवा मां ने अपने बेटे से खर्चा मांगा तब बेटे ने वृद्ध मां की पिटाई कर दी. इस बीच जब बहन और भाभी बचाने आयी तब उसके साथ भी मारपीट की. गंदी-गंदी गालियां भी दी. घटना के बाद जब भुक्तभोगी परसुडीह थाने पर शिकायत लेकर गए तब पुलिस ने शिकायत नहीं सुनी. अब भुक्तभोगी परिवार के लोगों ने घटना की लिखित शिकायत एसएसपी से करने की तैयारी कर रहे हैं.
बीमार मां को जाना था डॉक्टर के पास
विधवा जुबेदा खातुन (65) ने बताया कि उसकी तबियत खराब होने के कारण आज सुबह-सुबह वह डॉक्टर के पास जाने के लिए तैयार हुई थी. इस बीच रुपये नहीं होने के कारण बेटा सहजाद खान से रुपये मांगने के लिए गई हुई थी. इस बीच ही बेटे ने उसकी बुरी तरह से पिटाई कर दी. साथ में सहजाद की पत्नी ने भी सास को पीट दिया.
