जमशेदपुर : परसूडीह ईलाके में रंगदारों का कितना बोल-बाला है यह 31 मर्ई की रात देखने को मिला। यहां पर जेबीवीएनएल के कर्मचारी की कनपट्टी पर हथियार सटाकर 20,300 रुपये लूट लिया गया। घटना के बाद मामला परसूडीह थाने में भी पहुंचा। दो दिनों के बाद भी किसी तरह की कार्रवाई नहीं होने पर मामले को भुक्तभोगी एसएसपी के पास लेकर गए और न्याय की गुहार लगाई।
सरोज अपने साथियों के साथ आया था रंगदारी मांगने
घटना के बारे में जेबीवीएनएल के कर्मचारी नीतीश कुमार ने इसकी शिकायत एसएसपी से मंगलवार से की और कहा है कि रंगदारी मांगने के लिए उसके पास सरोज अपने 8-10 बदमाशों के साथ आया था। रंगदारी देने से आना-कानी करने पर उसके साथ पहले मारपीट की गई। उसके बाद सरोज ने कनपट्टी पर हथियार सटा दिया और जेब से नकद 20 हजार 300 रुपये निकाल लिए।
अपहरण करने की दी धमकी
नीतीश का कहना है कि उसे बदमाशों ने ट्रॉफिक कॉलोनी आवास से अपहरण कर लेने की भी धमकी दी है। उसका कहना है कि वह अंडर ग्राउंड केबुल का काम करा रहा था। इसके पहले भी जब उसने परसूडीह ईलाके में काम शुरू कराया था, तब भी रंगदारी मांगी गई थी। नहीं देने पर काम को रुकवा दिया था।