Home » Jamshedpur : परसुडीह में 7 साल की बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास के बाद मकान खाली करने गये परिजनों पर पथराव, जुगसलाई में नानी के घर शरण लिये हैं परिजन
Jamshedpur : परसुडीह में 7 साल की बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास के बाद मकान खाली करने गये परिजनों पर पथराव, जुगसलाई में नानी के घर शरण लिये हैं परिजन
सात साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने की घटना 10 जुलाई की शाम 5.45 बजे घटी थी. घटना के बाद से लेकर आज तक पूरे 8 दिन बीच गये है. इस मामले में एसएसपी प्रभात कुमार का कहना है कि मामले की जांच चल रही है. जांच के बाद ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. वहीं परिवार के लोगों पर पथराव करने की भी घटना घटी है, लेकिन थाने में शिकायत तक नहीं ली गयी है.
जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र की रहनेवाली 7 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने की घटना के बाद मकान मालिक पर मामला दर्ज होने के ठीक छठे दिन पीड़ित और उसके परिवार के सदस्यों पर पथराव किया गया. पीड़ित परिवार के लोग किराये के मकान को खाली करने के लिये गये हुये थे. इस बीच ही घटना घटी. घटना की जानकारी पुलिस को देने पर मौके पर टाईगर मोबाइल पहुंची थी और मामले को शांत करवाया था. घटना के बाद से पीड़ित परिवार के लोग दूसरे जगह पर शरण लिये हुये हैं.
पूरे मामले में पीड़ित परिवार के लोग सोमवार की सुबह पोटका विधायक संजीव सरदार से जाकर मिले और न्याय की गुहार लगायी. इस बीच विधायक ने परसुडीह के थाना प्रभारी को घर से ही फोन लगाया था, लेकिन उन्होंने फोन रिसिव नहीं किया. विधायक ने कहा कि आरोपी पर कार्रवाई होनी ही चाहिए.
लाफार्ज का कर्मचारी है आरोपी
आरोपी एस प्रसाद लाफार्ज कंपनी का कर्मचारी है. पीड़ित बच्ची एस प्रसाद के मकान में ही किराये पर रहती है. घटना के दिन बच्ची के घर पर कोई नहीं था. इस बीच ही एस प्रसाद उसे बुलाकर अपने कमरे में यह बोलकर ले गया था कि बिस्कुट खिलाएगा. इस बीच उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया था.
8 दिनों बाद भी आरोपी गिरफ्तारी नहीं
इधर परिवार के लोग मामले में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी कर रहे हैं. 8 दिनों के बाद भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं करना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.
आरोपी पर लग रहा मामला मैनेज करने का आरोप
पूरे मामले में आरोपी पर यह आरोप लग रहा है कि वह मामले को मैनेज करने में लगा हुआ है. जबकि पीड़ित परिवार के लोग हर हाल में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करवाना चाहते हैं. वे चाहते हैं कि उन्हें न्याय मिले.
कोट-
मामले में एसएसपी प्रभात कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही आरोपी पर कार्रवाई होगी. अभी मामले की जांच चल रही है.