सरायकेला : परसुडीह थाना अंतर्गत बाजार समिति में स्थित गुड कारोबारी के दुकान से हुई 11 लाख की चोरी मामले में पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है। सभी से थाना में पूछताछ की जा रही है। इधर, रविवार को हिरासत में लिए गए युवकों के समर्थन में काफी संख्या में परिजन थाना पहुंच गए और विरोध जताया। लोगों का आरोप था कि पुलिस बेवजह उनके लोगों को परेशान कर रही है। हिरासत में लिए गए ज्यादातर लोग ऐसे हैं जो मजदूर वर्ग के हैं और बाजार समिति के भीतर ही मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का जीवन यापन करते हैं। इसकी जानकारी मिलने पर यूथ इंटक के राष्ट्रीय सचिव राजीव पांडे भी इन लोगों के समर्थन में थाना पहुंचे और प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि चोरी के मामले में दर्जन भर से ज्यादा मजदूरों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। चार दिनों से ज्यादा इन सभी को थाना में रखकर पूछताछ की जा रही है और तरह-तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है जो उचित नहीं है। उन्होंने घटना में संलिप्त लोगों की सही पहचान कर गिरफ्तारी किए जाने की मांग की है।