जमशेदपुर।
परसुडीह के शंकरपुर, जानीगोड़ा, सारजमदा छोलागोड़ा, बारीगोड़ा में आठ महीने से पानी के पाइप लाइन में लिकेज होने की समस्या बनी हुई थी. इसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. सड़कें जहां नाली में तब्दील हो रही थी. वहीं आये दिन दुर्घटनाएं भी बढ़ रही थी. इस समस्या पर कभी किसी स्थानीय जनप्रतिनिधि का ध्यान नहीं गया. आर.टी.आई. कार्यकर्ता संघ के केंद्रीय महासचिव सह आजसू पार्टी के जिला सचिव कृतिवास मंडल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन, पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर और पूर्वी सिंहभूम जिला के उपायुक्त विजया जादव को ट्वीट करते हुए कहा कि शंकरपुर, जानीगोड़ा, सारजमदा, छोलागोड़ा, बारीगोड़ा में पानी के पाइप लाइन लिकेज होने से हजारों लीटर पानी रोड में बेकार बह रहा है. हजारों लोग आना जाना करते हैं. बड़ी दुर्घटना का भय है. अधिकारी फिर भी नदारद है. उन्होंने ट्वीट के माध्यम से आग्रह किया कि पानी के पाइप लाइन का लिकेज की शीघ्र मरम्मत किया जाये. कृतिवास मंडल के इस ट्वीट पर तत्काल संज्ञान लिया गया. ऊपर से निर्देश मिलते ही पेयजल एवं जिला स्वछता विभाग के एसडीओ अनुज सिन्हा ने अविलंब संज्ञान लेते हुए कृतिवास मंडल से दूरभाष पर बातें की और पानी के पाइप लाइन लिकेज को मरम्मत करवाने का काम शुरु कर दिया गया. मंडल ने इसके लिए मंत्री और संबंधित विभाग के अधिकारियों का धन्यवाद किया है.