जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के पटमदा आदर्श मध्य विद्यालय बांगुड़दा और बोड़ाम प्रखंड में आदिवासी उच्च विद्यालय में शुक्रवार से 18 से 44 तक के उम्र सीमा के युवाओं को टीका लगाने के लिए केंद्र बनाया गया है, लेकिन टीकाकरण केंद्र में ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के तुलना में शहरी युवाओं का रुझान अधिक दिखा। बोड़ाम में कुल 105 और पटमदा में 100 लोगो से ऑनलाइन स्लाइड बुक किया जा रहा हैं। शुक्रवार को सरकार के द्वारा युवाओं को टीका लगाने के उद्देश्य से टीकाकरण अभियान चलाया गया। राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा अभियान का उद्घाटन किया गया, लेकिन सरकार के द्वारा दिए गए जागरूकता के अभाव में स्थानीय ग्रामीण युवा रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाने के कारण टीका नहीं ले पाए।बीडीओ राकेश गोप ने कहा कि शुक्रवार से सुबह छः बजे से शाम पांच बजे तक टीकाकरण किया जाएगा। पहले दिन 105 लोगो ने पंजीयन कर अपना नाम तिथि के अनुसार टीका लगवाने के लिए अंकित करवाया था। इसको टोकन प्रक्रिया करते हुए टीका दिया गया।वही स्थानीय युवा बृंदावन महतो ने बताया कि मैने तो टीका लगवाया, लेकिन अधिकांश ग्रामीण युवा जानकारी के अभाव में टीका लेने से उत्साह होने के बाद भी वंचित दिखे।शुक्रवार को बोड़ाम और पटमदा प्रखंड में प्रशासन द्वारा बनाए गए टीकाकरण शिविर में 95 प्रतिशत युवा शहरी क्षेत्र से पहुंचकर टीका लगवा रहे हैं।यदि यही स्थिति रही तो ग्रामीण युवा जानकारी के अभाव में इच्छा के बाद भी टीका से वंचित रह जाएंगे।