जमशेदपुर : जिले के पटमदा के ठनठनी घाटी में आज दोपहर गिट्टी लोडेड हाइवा ने छह पशुओं को रौंद दिया. घटना के समय पशु मालिक अपने पशुओं को चराने के लिए सड़क पार करवा रहे थे. इस बीच ही तेज रफ्तार में हाइवा पहुंच गया और पशुओं को रौंद दिया. घटना में हाइवा अनियंत्रित होकर पलट गया. घटना में खलासी को काफी चोटें आई है. जबकि चालक मौके से फरार होने में सफल रहा.
एक लाख का नुकसान
बामनी टोला महुलडीह के रहने वाले पशु पालक जितेन सोरेन ने बताया कि घटना में उनकी चार बकरियों और 2 बैलों को हाइवा ने रौंद दिया. घटना में बकरियों की मौत हो गई है जबकि बैलों की हालत गंभीर बनी हुई है. उनका कहना है कि घटना में उन्हें एक लाख रुपये से भी ज्यादा का नुकसान हुआ है. सूचना पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच कर रही है. जितेन ने घटना के बाद पुलिस से मुआवजे की भी मांग की है.