जमशेदपुर : पटमदा के डलहर गांव की रहने वाली आस्तनी सहिस ने अपने पति के खिलाफ दूसरी पत्नी को घर में लाने विरोध करने पर मारपीट करने और प्रताड़ित करने का एक मामला पटमदा थाने में दर्ज कराया है। उसके पति का नाम लाल मोहन सहिस है।
28 मार्च को दूसरी महिला को पत्नी के रूप में घर पर लाया
आस्तनी का कहना है कि उसका पति लाल मोहन सहिस ने 28 मार्च की शाम को एक दूसरी महिला को अपने घर पर लाया और पत्नी बताकर घर में ही रखे हुए है। जब उसने इसका विरोध किया, तब उसने पत्नी के साथ मारपीट की। अब वह पहली पत्नी को ही घर से निकालने का प्रयास कर रहा है।
मामला थाने तक पहुंचते ही फरार हो गया है आरोपी
जब इस मामले को लेकर अस्तनी सहित पटमदा थाने में पहुंची, तब से ही आरोपी अपने घर से फरार हो गया है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।