जमशेदपुर : जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा परसुडीह थाना अंतर्गत संत रॉबर्ट स्कूल का चयन किया गया । 18 वर्ष आयु वर्ग के रजिस्ट्रेशन करवाएं युवको में टीकाकरण को लेकर काफी उत्साह देखा गया। दूसरी तरफ जिला प्रशासन के साथ-साथ जिला परिषद उपाध्यक्ष समेत कई जनप्रतिनिधि स्वयं उक्त स्थल पर पहुंचकर सारे लोग आराम से टीका ले सके किसी तरह की परेशानी लोगों को ना हो इसका पूरा ध्यान रख रहे थे। परसुडीह की प्रेरणा कुमारी ने 18 वर्ष व 18 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के लिए वैक्सीनेशन के निर्णय का सराहा। जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने जिला प्रशासन के इस निर्णय का उन्होंने स्वागत किया। साथ ही सभी से अपील की कि किसी तरह की भ्रांतियों में ना पड़कर वैक्सीन अवश्य लें।