जमशेदपुर : साकची डालडा लाइन में दुकानदारों के बीच आपसी विवाद को लेकर जमकर मारपीट हो गई। बुधवार की दोपहर हुई इस मारपीट में एक दुकानदार को गंभीर चोटें आई है। मामला बढ़ता देख पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। पुलिस द्वारा हल्की लाठी चार्ज के बाद दुकानदार तितर-बितर हुए जिसके बाद मामला शांत हुआ।
घटना के सम्बन्ध में साकची बाजार एसोसिएशन के महासचिव संदीप बर्मन ने बताया कि जयसवाल मार्केट और जुबिली मार्ट दो शॉपिंग मॉल के कर्मचारियों द्वारा रास्ते से ही ग्राहकों को जबरन खिंच कर अपनी दूकान में ले जाया जाता है। ग्राहकों के इन्कार करने पर उनसे अभद्र व्यवहार किया जाता है।
इसका विरोध आस-पास के दुकानदारों द्वारा किये जाने पर आज काफी संख्या में दोनो मॉल के कर्मचारी मौके पर पहुँच गए और अन्य दुकानदारों से मारपीट की। इधर, माहौल इतना बिगड़ गया कि पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा। मालुम हो कि जयसवाल मार्केट और जुबिली मार्ट दोनों शॉपिंग मॉल एक ही मालिक के है। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाना में बुलवाया है और मामले की जानकारी लेकर आगे की कारवाई कर रही है।
पुलिस पहले से थी तैनात
मंगलाहाट फूटपाथी दुकानदारों को आमबगान में शिफ्ट करने के आदेश का पालन कराने के लिए बाजार में पहले से ही पुलिस तैनात थी। इसी क्रम में दुकानदारों के बीच विवाद होता देख पुलिस मौके पर फ़ौरन ही पहुँच गई। वहां तैनात क्यूआरटी और ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने पहले तो सभी दुकानदारों को शांत कराने का प्रयास किया लेकिन मामला बढ़ता देख लाठी चार्ज कर दिया।