जमशेदपुर : भारत के लौहपुरुष सह पूर्व गृहमंत्री लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मंगलवार को पूरा देश मना रहा है. इसी तरह से जमशेदपुर भी उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित कर रहा है. उनका जन्म 31 अक्टूबर 1875 को को नडियाद में हुआ था. उनका जमशेदपुर से भी पुराना नाता रहा है. वे जमशेदपुर में पूर्व विधायक छोटेलाल व्यास के घर पर 13 दिसंबर 1945 में आए हुए थे. यहां पर उन्होंने उनकी पत्नी पुष्पा से खाना मांगकर खाया था. पुष्पा ने भी दाल और चावल बड़े ही चाव से खिलाया था.
लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने शहर आगमन के दौरान बिष्टूपुर के नरभेराम गुजराती स्कूल का उद्घाटन भी किया था. जमशेदपुर आगमन के दौरान वे टाटा स्टील वर्क्स के मजदूरों से भी मिले थे. एक बैठक को भी उन्होंने संबोधित किया था.