जमशेदपुर : सारडीहा में टाटा-हावड़ा स्केटील एक्सप्रेस के ठहराव बंद किये जाने से आक्रोशित स्थानीय ग्रामीण आज रेलवे ट्रैक पर उतर आये और ट्रैक को जामकर कर दिया। ग्रामीण सारडीहा में ट्रेन के ठहराव की मांग को लेकर पटरी पर बैठ गए और जमकर बवाल काटा। सभी लाठी-डंडे से लैस थे। इस आन्दोलन के कारण स्टील एक्सप्रेस करीब ढाई घंटे तक सारडीहा स्टेशन पर ही खड़ी रही। यात्रियों की किसी अनहोनी की आशंका से सांसे रुकी रही। बाद में स्थानीय प्रशासन व आरपीएफ की मदद से ग्रामीणों को रेलवे ट्रैक से हटाया गया। इसके बाद ट्रेन सारडीहा से करीब 11 बजे हावड़ा के लिए रवाना हुई।
मिली जानकारी के अनुसार जैसे ही ट्रेन सारडीहा स्टेशन पहुंची वैसे ही भारी संख्या में ग्रामीणों रेलवे ट्रैक पर आ गए और विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया। सभी ट्रैक पर बैठ कर पुनः वहां ट्रेन के स्टॉपेज दिए जाने की मांग की। मालूम हो कि कोविड-19 को लेकर ट्रेनों का परिचालन रेलवे ने पिछले कुछ माह से बंद कर रखा था। इधर धीरे-धीरे ट्रेनों का परिचालन को आरंभ किया गया है मगर कई ट्रेनों का ठहराव कम कर दिया गया हैं। इसी क्रम में स्टील एक्सप्रेस का ठहराव सारडीहा स्टेशन पर बंद कर दिए जाने से ग्रामीणों में नाराजगी है। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि कई बार रेलवे प्रसाशन से ट्रेन के ठहराव की मांग की गई परन्तु अब तक कोई पहल नहीं हुई। आखिरकार सोमवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और वे रेलवे ट्रैक को जाम कर धरना पर बैठ गए।