जमशेदपुर : छोटी-छोटी बातों को लेकर लोग अपनी इहलीला समाप्त कर रहे है. इसका कारण लोगों के मानसिक तनाव में होना बताया जा रहा है. गुरुवार को भी अलग-अलग थाना क्षेत्रो में तीन लोगों ने खुदकुशी कर ली. पहली घटना में जहाँ सोनारी थाना अंतर्गत शिवलाल बस्ती में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला ने अपने ही घर के आंगन में स्थित पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि महिला अकेले ही वहां रहती थी. वहीं, साकची थाना क्षेत्र के काशीडीह लाइन नंबर 9 निवासी मंजीत ठाकुर (21) ने अपने घर पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक बदरी यादव के मकान में तीन दिनों पूर्व ही रहने आया था. ठेकेदारी में नौकरी लगने की बात बोल वह यहां रहने आया था.
मृतक मंजीत ठाकुर की फ़ाइल तस्वीर
ख़ुदकुशी से पहले मंजीत ठाकुर ने अपने फेसबुक पर अंतिम बार एक पोस्ट भी किया, उसमें लिखा गया था बाय-बाय. उक्त पोस्ट करने के लगभग एक घंटे के बाद मंजीत ने फांसी लगाई. मृतक मूल रूप से आदित्यपुर के मिरूडीह का रहने वाला था. जानकारी के अनुसार मृतक पूर्व में अपनी मां के साथ काशीडीह में रहता था. उसकी मां घरों में झाड़ू पोछा का काम करती थी. बाद में पिता ने आदित्यपुर में घर खरीद लिया जिसके बाद सभी वहां शिफ्ट हो गए थे. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को निचे उतरवाया. फ़िलहाल शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
परसुडीह के लोको कॉलोनी में भी युवक ने लगाई फांसी
वहीं, तीसरी घटना परसुडीह थाना अंतर्गत रेलवे लोको कॉलोनी की है. जहाँ शनि मंदिर के पास रहने वाले युवक राजेश घोष (25) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसकी पत्नी रेणुका मुखी ने उसे कमरे में फंदे से लटका पाया. राजेश के दो बच्चे भी है. मिली जानकारी के अनुसार राजेश का अपनी पत्नी रेणुका के साथ पारिवारिक विवाद भी चल रहा था. इस मामले में पत्नी के बयान पर थाना में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया है. राजेश के आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चला है.