जमशेदपुर : सिदगोड़ा क्रॉस रोड नंबर 12 के रहने वाले रोहित दास ने अपनी पत्नी के अलावा ससूराल पक्ष के लोगों के खिलाफ मरपीट करने और जेवरात की चोरी करने का आरोप लगाते हुए सिदगोड़ा थानेमें एक मामल दर्ज कराया है। यह मामला कोर्ट के आदेश पर सिदगोड़ा पुलिस ने शुक्रवार को दर्ज किया है। मामला दर्ज होते ही पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है। पूरे मामले में रोहित दास का कहना है कि चोरी की घटना पांच जुलाई 2020 की है। घटना के बाद किसी तरह का समझौता नहीं होने पर अंतत: रोहित ने मामले को लेकर कोर्ट तक गए।
इन्हें बनाया गया है आरोपी
घटना में रोहित दास ने आरोपी पत्नी हर्षिता कुमारी गुप्ता के अलावा ससूराल पक्ष के धनाबाद तेलीपाड़ा के रहने वाले विरेंद्र कुमार गुप्ता, किरण देवी, अभिषेक कुमार गुप्ता, खुशी कुमारी गुप्ता, प्रीती कुमारी गुप्ता के अलावा धनबाद कोयरीबांध के रहने वाले अशोक कुमार सिन्दुरिया को बनाया गया है।
शादी के बाद से ही पत्नी से विवाद
रोहित ने मामले में कहा कि उसका पत्नी के साथ शादी के बाद से ही विवाद चल रहा है। घटना के दिन पत्नी घर में रखे हुए सभी जेवरातों को लेकर मायका चली गई। मामला नहीं सुलझने पर मामला थाने तक पहुंचा है।