जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के चंडीनगर में मंगलवार की रात हड़िया पीने के लिए गए कार्फू भुइयां पर बस्ती का ही रहने वाला टिंकू भुइयां और उसके 4-5 साथियों ने शराब की बोतलों से हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद वह रातभर चंडीनगर में ही अधमरे अवस्था में पड़ा रहा। दूसरे दिन बुधवार की सुबह बस्ती के लोगों की नजर तब पड़ी जब वे शौच के लिए गए थे।
परिजनों ने पहुंचाया अस्पताल
परिवार के लोगों का कहना है कि कार्फू यह कहकर रात 10 बजे घर से निकला था कि थोडी देर में ही घर चला आएगा। दूसरे दिन सुबह बस्ती के लोगों ने बताया कि कार्फू बीच सड़क पर पड़ा हुआ है और उसके शरीर से खून निकल रहा है। इसके बाद परिवार के लोगों ने उसे ईलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया।
टिंकू भुइयां के साथ हुआ था विवाद
कार्फू ने एमजीएम अस्पताल में बातचीत में बताया कि जब वह हड़िया पी रहा था, तभी टिंकू भी वहां पर पहुंच गया था। टिंकू शराब पी रहा था। इस बीच ही उसने बकझक की और फिर अपने 4-5 साथियों के साथ उसपर हमला कर दिया। घटना में कार्फू के सिर पर और शरीर के अन्य हिस्से पर गंभीर चोटें आई है।